Poco C75 5G: पोको ने हाल ही में चीन में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो खासियत से भरपूर है इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगा ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन शानदार कैमरा और बहुत सारे तकनीकी खूबियां जिसे यूजर्स का अनुभव और भी बेहतरीन होगा, आप भी हाई परफार्मेंस वाली स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह फोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है और poco एक ऐसा कंपनी है जो बहुत ही अच्छे फोन को लांच करता है लिए इसके बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं।
डिस्पले और डिजाइन poco C75 5G
poco C75 5G के इस फोन में आपको 6.75 इंच का शानदार एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा इसका रिजॉल्यूशन 720×1650 पिक्सल है जो एक क्रिस्टल क्लियर स्क्रीन अनुभव देता है इसके साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट है।
जो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बेहतरीन है फोन की ब्राइटनेस लोकल लेवल पर 600 nits और ग्लोबल लेवल पर 2000 nits तक जाती है जिसमें दिन की रोशनी में भी स्क्रीन बेहतर क्लियर दिखाई देता है इसके अलावा इसमें आंखों पर कम दबाव डालना पड़ता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस poco C75 5G
ओप्पो के इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 4s Gen2 Chipset का प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जोकि नार्मल फोनों में मिलना असंभव है या स्मार्टफोन के प्रोसेसर और तकनीकी पर आधारित है इसकी प्लांट स्पीड 2 ghz तक जाती है। गेमिंग और मल्टी टास्किंग के दौरान यह प्रोसेसर बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है साथ ही इसमें जीटी परफॉर्मेंस इंजन भी है जो गेमिंग के अनुभव को और भी स्मूथ बना देता है।
कैमरा poco C75 5G
फोटोग्राफी के लिए poco C75 5G दो कैमरा सेटअप है जो 50 MP और 5 Mp और के साथ आता है जिससे आपकी तस्वीर और वीडियो और भी सटीक और अच्छी इसके अलावा इसमें 25 mp का फ्रंट कैमरा भी दिया है।
जो अच्छी सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए उपयुक्त है रियर कैमरा 4K अल्ट्रा तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है जिससे वीडियो क्वालिटी बहुत ही शानदार दिखाई देती है।

बैटरी और चार्जिंग poco C75 5G
poco C75 5G मैं 5160 mAH की पावरफुल बैटरी और 18 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो कि आजकल के नए-नए फोनों में नहीं दिया जाता है।
रैम और स्टोरेज poco C75 5G
इस फोन में आपको कोई भी मनोरंजन या गेमिंग करते समय रुकावट नहीं होगी और बैटरी ही अधिक समय तक चलेगी और 18 वाट के फास्ट चार्जर से आपकी मोबाइल जल्दी से चार्ज हो जाएगी।
poco C75 5G इस फोन में 4 GB रैम और 64 जीबी रोम दिया हुआ है जो कि आपकी किसी भी डॉक्यूमेंट या फोटो वीडियो पिक्चर को अपने फोन में स्टोर रख सकते हैं।
जहा तक की दूसरी कंपनियों के फोन में आप अधिक से अधिक फोटो या वीडियो या डॉक्यूमेंट को नहीं रख सकते हैं अगर रखते हैं तो तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा है।
जैसे फोन का लेग होना क्या हैंग मारना लेकिन कोक के इस फोन में बढ़िया स्टोरी दिया गया है जिससे आप अधिक से अधिक इमेज डॉक्यूमेंट को स्टोर रख सकते हैं।
इस फोन की खासियत poco C75 5G
इस फोन में 6.88 इंच की एलसीडी स्क्रीन और 50 mp ड्यूल रियर कैमरा 4K अल्ट्रा वीडियो फुल एचडी ग्राफिक 4 GB रैम 64 GB रोम 5160 एम की बैटरी 18 वाट का फास्ट चार्जिंग के साथ बहुत ही बेहतरीन फोन मिल रहा है।
बॉक्स के साथ क्या मिलेगा poco C75 5G
इस फोन के साथ-साथ आपको एक 18 वाट का फास्ट चार्जिंग यूएसबी कंडक्टर टैप्सी डाटाकेवेल प्रोटेक्टिव बैक कर मिलेगा जो आपकी मोबाइल के बैक को गिरने पर सुरक्षित करेगा।
यह भी पढ़े :-