मात्र ₹20.5 लाख रुपए से शुरू BMW S1000 RR की सुपर बाइक, जाने इसके बारे में अधिक जानकारी

Picture of Rahul Kumar

Rahul Kumar

BMW S1000RR price in India

bmw s1000 rr price in india: आजकल के समय में अगर आप भी एक सुपर बाइक खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको 100 सीसी का ताकतवर इंजन के साथ-साथ बेहतर पावर तथा दमदार परफॉर्मेंस मिले तो आपके लिए BMW S1000 RR सुपर बाइक एक बेहतर विकल्प हो सकता है , आज हम आपको इस ताकतवर बाइक मैं मिलने वाले पावरफुल इंजन के साथ-साथ सभी प्रकार के नए-नए फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स तथा कीमत के बारे में विस्तार पूर्वक बताएंगे तथा इसके इंजन और मॉडल के बारे में भी बताएंगे।

BMW S1000 RR के एडवांस फीचर

BMW S1000 RR को काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है जिसमें एयरोडायनेमिक डिजाइन के साथ-साथ यूनिक लोक मिलता है वही फीचर के तौर पर इनमें हमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल एलईडी हेडलाइट एलईडी इंडिकेटर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मल्टीपल रीडिंग मोड्स स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फ्रंट और रियर व्हील में डबल डिस्क ब्रेक एड लव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सभी प्रकार के स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

BMW S1000 RR का ताकतवर इंजन

BMW S1000 RR मैं 999 सीसी का चार सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है यही वजह है की बाइक बेहतर पावर और दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ शानदार माइलेज प्रदान करती है आपको बता दें कि इस ताकतवर इंजन के साथ बाइक में 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स को जोड़ा गया है यह ताकतवर इंजन 209.38 तक की अधिकतर पावर के साथ 103 nm अधिकतर डार्क पैदा करती है।

bmw s1000 rr price in india

bmw s1000 rr price in india: यदि आप भी अपनी एक सुपर बाइक खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको ताकतवर इंजन के साथ-साथ काफी है स्टैटिक लोग और शानदार डिजाइन मिले इसके अलावा जिसमें आपको नई-नई टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर और सेफ्टी मिले तो आपके लिए BMW S1000 RR बेहतर विकल्प हो सकता है जो की इंडिया मार्केट में आज के समय में केवल 20.5 लाख एक्स शोरूम से शुरू होता है।

आपको कभी भी कहीं भी किसी भी शोरूम में इतनी कम प्राइस में इतना तगड़ा इंजन और माइलेज देने वाली बाइक कभी नहीं मिलेगी तो इतने कम दामों में बीएमडब्ल्यू ने हमारे लिए मार्केट में एक बहुत ही बेहतर लुक को प्रदर्शित करने वाले बाइक को ला दिया है जो इसका कीमत बहुत ही काम है उतने कम दाम में स्पोर्ट बाइक का मिलना तो नामुमकिन है लेकिन बीएमडब्ल्यू ने हमारे प्रोफेशनल लुक के लिए एक बाइक को लॉन्च कर दिया है।

bmw s1000 rr price in india
BMW S 1000 RR Bike Price – Images, Colors, Features

BMW S1000 RR का इंजन और परफॉर्मेंस

BMW S1000 RR इसका शक्तिशाली इंजन जिसे सालों में लगातार बेहतर किया गया है नए मॉडल में क्या इंजन लगभग 205 हॉर्सपावर पैदा करता है। एक शिफ्ट असिस्टेंट के साथ मिलकर बाइक को बिना क्लच के शिफ्ट करने की सुविधा प्रदान करता है इसकी टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर हो सकती है।

इसका आकर्षक इसकी राइट एबिलिटी है इसका इंजन रेंज के सभी हिस्सों में स्मूथ होता है जो इस ट्रैक पर रेसिंग और सड़क पर रीडिंग दोनों के लिए उपयुक्त बनता है यह इलेक्ट्रॉनिक्स और जैक्सन कंट्रोल सिस्टम की मदद से इसे नियंत्रित भी किया जा सकता है जिससे हर राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से बाइक की परफॉर्मेंस को एडजस्ट कर सकता है।

यह बाइक रेस एबीएस और डायनामिक टेंशन कंट्रोल जैसे सिस्टम है जो ब्रेकिंग और एक्सीलेरेशन के दौरान सुरक्षित और नियंत्रण में रहते हुए बेहतरीन परफॉर्मेंस सुनिश्चित करते हैं इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक काली कंट्रोल सस्पेंशन बाइक को विभिन्न प्रकार की सड़क परिस्थितियों में बेहतरीन आराम और कंट्रोल प्रदान करता है ।

BMW S1000 RR का चेसिस और हैंडलिंग

bmw s1000 rr price in india: बीएमडब्ल्यू का चेसिस और हैंडलिंग उसके परफॉर्मेंस का एक आम हिस्सा है इस बाइक का हल्का चेचिस और अलमुनियम ब्रिज फ्रेम शानदार संतुलन प्रदान करता है जो बाइक को उच्च गति पर स्थिर रखता है वही वही टांग मोड़ों में सटीक नियंत्रण भी देता है।

स्पेशल सिस्टम की बात करें तो बीएमडब्ल्यू में पूरी तरह से एडजेस्टेबल सस्पेंशन होता है फ्रंट में 46 म का ऑक्साइड डाउन फोर्क और रियल में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल शॉप लगा होता है यह दोनों मिलकर बाइक को चिकनी और नियंत्रित रीडिंग का अनुभव प्रदान करते हैं चाहे सड़क सामान्य हो या आसमान।

इसका ज्यामिति और वजन वितरण भी इसकी हैंडलिंग को बेहतर बनाता है बीएमडब्ल्यू की रेट एंगल 24 डिग्री और ट्रेल 95 मिमी है जो इसे मोड में अत्यधिक सटीक बनता है बिना स्थिरता कोई बाइक का वजन लगभग 195 किलोग्राम होता है जो इस तेज और प्रतिक्रियाशील बनता है विशेष रूप से ट्रैक पर रीडिंग के लिए।

BMW S1000 RR ka डिजाइन और एग्रोनॉमिक्स

bmw s1000 rr price in india: बीएमडब्ल्यू का डिजाइन न केवल आकर्षक है बल्कि कार्यात्मक भी है इसमें अश्मित हेल्डाइट्स एक खास पहचान देती है जो इसे तुरंत पहचानने योग्य बनाती है।

साथी यह बाइक हल्के और मजबूत पदार्थ जैसे हाइट टेंशन स्टील और कार्बन फाइबर से बनाई जाती है जिससे वजन कम होता है लेकिन इसकी मजबूती पर कोई असर नहीं पड़ता यह हवा में एक प्रतिरोध बनता है जिससे उच्च गति पर भी काम थकान महसूस होता है।

यह भी पढ़े :- 

Related Post