OnePlus 13T specifications
भारत में लांच होने वाला है oneplus का एक और नया स्मार्टफोन। जिसमें हमको काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स और क्वालिटी देखने को मिलेगा इसके साथ-साथ इस फोन में हमको 12 GB रैम और 256 GB रोम के साथ 6.32 इंच का Amoled डिस्प्ले और 1216×2640 pixel का FHD डिस्प्ले और 240 HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
इसके साथ-साथ दो कैमरा देखने को मिलेगा जो 50 MP और 50 MP का होगा इसके साथ-साथ 4K HD वीडियो ग्राफी और 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है जिससे हमको किसी भी पार्टी का फंक्शन में सेल्फी लेने में कोई भी दिक्कत नहीं होती है।
OnePlus 13T display
फोन में बड़ी डिस्प्ले होना आजकल आम बात हो गया है लेकिन आज तक जितने भी फोन लॉन्च हुए हैं उसमें लगभग 6.6 इंच का डिस्प्ले लग रहा है लेकिन oneplus कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही लाने वाला है जिसकी आप लोग को बेसब्री से इंतजार है।
हम सब लोग जानते हैं oneplus एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी के फोन को लॉन्च करना ज्यादा पसंद करता है इसने आज तक जितने भी फोन को लांच किया है उसमें अच्छे AI फीचर्स और क्वालिटी के साथ ही लॉन्च किया है।
इसी के साथ oneplus कंपनी जल्द ही मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लाने वाला है हम आप लोग को बता दें कि इस फोन में आपको 6.32 इंच का Amoled स्क्रीन के साथ 1216×2640 pixel का FHD वाला बड़ी डिस्प्ले वाला फोन मिलाने वाला है।
अगर हम बात बात करें इसके रिफ्रेश रेट का तो इसमें हमको 240 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा जो की हमको गेमिंग या मल्टीटास्किंग करने में सहायता करता है और हमारा स्मार्टफोन भी बहुत ही स्मूथ चलेगा आजकल के फोन में नॉर्मली 120 Hz का रिफ्रेश रेट आ रहा है लेकिन oneplus का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें 240 Hz का रिफ्रेश रेट आया है।
OnePlus 13T battery
जो अभी-अभी OnePlus 13T कंपनी ने अपना स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है उसमें हमको 6260 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगा जो कि आज तक किसी भी फोन कंपनी अपने फोन में इतनी ज्यादा mah की बैटरी कभी भी नहीं दिया है वनप्लस एक ऐसा पहली कंपनी है जो कि अपने फोन में 6200 mah का पावरफुल एवं दमदार बैटरी दिया है और इसके साथ-साथ 80 w का सुपर चार्जिंग सिस्टम भी दिया हुआ है इसके साथ यह टैप सी डाटा केबल भी दिया हुआ है इसकी बैटरी की क्षमता इतनी अधिक है।
कि एक बार चार्ज करने के बाद आप पूरे दिन आराम से किसी भी काम को कर सकते हैं चाहे वह मनोरंजन के क्षेत्र में हो या टेक्नोलॉजी कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं अगर इसके बीच में आपका फोन और भी होता है तो 80 w के सुपर चार्जर से कुछ मिनट के अंदर आपका फोन फुल चार्ज हो जाएगा।

OnePlus 13T storage
OnePlus 13T ने आज तक अपनी हर कंपनी का फोन में बढ़िया फीचर बड़ी डिस्प्ले बड़ा बैटरी और अच्छी स्टोरेज वाला फोन ही लॉन्च किया है इसी के साथ वनप्लस कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में जल्दी लाने वाला है जिसमें हमको काफी बढ़िया स्टोरी देखने को मिलेगा और हम अपने अधिक से अधिक डाक्यूमेंट्स फोटो वीडियो लंबे समय के लिए इस फोन में सेव कर सकते हैं।
तो बात करें हम इसकी स्टोरेज की तो इसमें हमको 12GB रैम के साथ 256 GB रोम मिलेगा जिससे हम अपना कोई भी फोटो वीडियो या डॉक्यूमेंट को आसानी से अपने स्मार्टफोन आसानी से रख सकते हैं और भविष्य में कभी भी उसे फोटो वीडियो या डॉक्यूमेंट का आवश्यकता पड़ने पर हम उसे आसानी से निकाल सकते हैं और हमरा जितना मन करे उतना फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट रखने के बाद भी हमारा फोन कभी भी खराब नहीं होगा क्योंकि इसकी फीचर्स और क्वालिटी इतनी तगड़ी है।
OnePlus 13T processor
फोन में कोई भी वर्क करना या किसी भी चीज को स्टोर करना वह सब उसके प्रोसेसर पर डिपेंड करता है तो ऐसे में अगर फोन का प्रोसेसर अच्छा नहीं हो तो वह फोन किसी काम का नहीं है। तो इस समय हमारे लिए पहले काम यह है कि अच्छे प्रोसेसर का फोन लेना तो हमारे लिए मार्केट में वनप्लस का जल्द ही नया फोन आने वाला है जो की काफी तगड़ा प्रोसेसर वाला फोन है इतने कम प्राइस में है संभव है।
इस स्मार्ट फोन मे Qualcomm स्नैपड्रेगन 8 Elite chipset वाला प्रोसेसर देखने को मिलेगा इस वनप्लस के फोन को बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर वाला और अद्भुत मॉडल का स्मार्टफोन बनाया गया है क्योंकि इसका प्रोसेसर इतना तगड़ा है कि किसी फोन कंपनियां इसके प्रोफेसर का टक्कर नहीं दे पाएंगे। जो अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
इस प्रोसेसर की वजह से फोन मल्टी टास्किंग गेमिंग और अन्य कार्यों को सुगमता पूर्वक कर सकता है इस प्रोसेसर के साथ बहुत ही अच्छी क्वालिटी का स्टोरेज दिया गया है जिससे आप बड़ी संख्या में ऐप्स फोटो या डॉक्यूमेंट वीडियो आराम से स्टोर कर सकते हैं।
OnePlus 13T price
OnePlus 13T मात्र कैसी कंपनी है जो बहुत ही कम बजट में अच्छे फोन को लॉन्च करने की सोचती है।इसी विचारों के साथ वनप्लस कंपनी ने आपके लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर लेकर आया है अपने नए स्मार्टफोन के साथ जैसे कीमत मात्र ₹39,990 के आसपास है।
oneplus की कंपनी हमारे लिए काफी अच्छे फीचर्स और क्वालिटी वाले फोन को सस्ते सस्ते दाम में लॉन्च कर देता है लेकिन हम बात करें दूसरे कंपनियां बहुत ही महंगे दामों में अपने फोन को लॉन्च करते हैं।
यह भी पढ़े:-