भारत में लांच होने वाला है OPPO Find N5 का यह फोन जाने इसके बारे में अधिक जानकारी

Picture of Rahul Kumar

Rahul Kumar

OPPO Find N5 - Price in India, Specifications & Features

OPPO Find N5 : बात करें हम Oppo कंपनी की तो भारत में बहुत ही जाना माना और प्रसिद्ध कंपनी है जो कि अपने स्मार्टफोन में बहुत अच्छे-अच्छे Ai फीचर्स और अच्छी क्वालिटी का बैटरी डिस्प्ले और प्रोसेसर देता है।

भारत में लांच होने वाला है जून में oppo का एक और नया स्मार्टफोन। जिसमें हमको काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स और क्वालिटी देखने को मिलेगा इसके साथ-साथ इस फोन में हमको  8 GB रैम और 256 GB रोम के साथ 6.78 इंच का Amoled curve डिस्प्ले और 1080×2436 px FHD डिस्प्ले और 144 HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

इसके साथ-साथ दो कैमरा देखने को मिलेगा जो 50 MP और 8 MP का होगा इसके साथ-साथ 4K HD वीडियो ग्राफी और 50 MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है जिससे हमको किसी भी पार्टी का फंक्शन में सेल्फी  लेने में कोई भी दिक्कत नहीं होती है।

OPPO Find N5 display

फोन में बड़ी डिस्प्ले होना आजकल आम बात हो गया है लेकिन आज तक जितने भी फोन लॉन्च हुए हैं उसमें लगभग 6.6 इंच का डिस्प्ले लग रहा है लेकिन टेक्नो कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही लाने वाला है जिसकी आप लोग को बेसब्री से इंतजार है।

हम सब लोग जानते हैं oppo एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी के फोन को लॉन्च करना ज्यादा पसंद करता है इसने आज तक जितने भी फोन को लांच किया है उसमें अच्छे AI फीचर्स और क्वालिटी के साथ ही लॉन्च किया है।

इसी के साथ oppo कंपनी जल्द ही मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लाने वाला है हम आप लोग को बता दें कि इस फोन में आपको 6.78 इंच का Amoled curve के साथ 1080×2436 px का FHD वाला बड़ी डिस्प्ले वाला फोन मिलाने वाला है।

अगर हम बात बात करें इसके रिफ्रेश रेट का तो इसमें हमको 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा जो की हमको गेमिंग या मल्टीटास्किंग करने में सहायता करता है और हमारा स्मार्टफोन भी बहुत ही स्मूथ चलेगा आजकल के फोन में नॉर्मली 120 Hz का रिफ्रेश रेट आ रहा है लेकिन oppo का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट आया है।

OPPO Find N5 battery

जो अभी-अभी OPPO Find N5 कंपनी ने अपना स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है उसमें हमको 5200 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45w  का सुपर चार्जिंग मिलेगा इसके साथ यस टैक्सी डाटा केबल भी मिलेगा इसकी बैटरी की क्षमता कितनी अधिक है।

कि एक बार चार्ज करने के बाद आप पूरे दिन आराम से किसी भी काम को कर सकते हैं चाहे वह मनोरंजन के क्षेत्र में हो या टेक्नोलॉजी कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं अगर इसके बीच में आपका फोन और भी होता है तो 45w के सुपर चार्जर से कुछ मिनट के अंदर आपका फोन फुल चार्ज हो जाएगा।

OPPO Find N5
OPPO Find N5 – Price in India, Specifications & Features

OPPO Find N5 storage

OPPO ने आज तक अपनी हर कंपनी का फोन में बढ़िया फीचर बड़ी डिस्प्ले बड़ा बैटरी और अच्छी स्टोरेज दिया है तो इसके साथ OPPO Find N5 कंपनी ने जो अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है जून में उसमें हमको बहुत ही अच्छा स्टोरेज मिलेगा।

तो बात करें हम इसकी स्टोरेज को तो इसमें हमको 8GB रैम के साथ 256 GB रोम मिलेगा जिससे हम अपना कोई भी फोटो वीडियो या डॉक्यूमेंट को आसानी से अपने स्मार्टफोन में स्टोर कर सकते हैं और हमारा फोन किसी प्रकार से ले गया हैंग नहीं करेगा।

OPPO Find N5 processor

अगर आजकल के फोन में अच्छे स्टोरेज फोन की क्वालिटी अच्छी बैटरी अच्छी डिस्प्ले नहीं हो रहा है तो काम चल सकता है लेकिन अगर प्रोसेसर अच्छा नहीं  हो तो बिल्कुल काम नहीं चल सकता है क्योंकि फोन में कोई भी वर्क करना या किसी भी चीज को स्टोर करना वह सब उसके प्रोसेसर पर डिपेंड करता है तो ऐसे में अगर फोन का प्रोसेसर अच्छा नहीं हो तो वह फोन किसी काम का नहीं है।

इस स्मार्ट फोन में Media Tek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है जो अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इस प्रोसेसर की वजह से फोन मल्टी टास्किंग गेमिंग और अन्य कार्यों को सुगमता पूर्वक कर सकता है इस प्रोसेसर के साथ बहुत ही अच्छी क्वालिटी का स्टोरेज दिया गया है जिससे आप बड़ी संख्या में ऐप्स फोटो या डॉक्यूमेंट वीडियो आराम से स्टोर कर सकते हैं।

OPPO Find N5 price

दूसरे कंपनी के स्मार्टफोन अगर नया फोन लॉन्च भी करते हैं तो उसकी प्राइस इतनी ज्यादा होती है कि कोई भी आम आदमी उसको लेने में असमर्थ रहता है लेकिन जो oppo कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को लांच  करने वाला है जो एक आम आदमी भी उसे लेने में सक्षम है जिसकी प्राइस मात्र ₹1,59,990 है ।

यह भी पढ़े :-

Related Post