योग दिवस पर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता
स्थानीय नगर पंचायत छितौनी स्थित छितौनी इण्टर कॉलेज,छितौनी कुशीनगर में 11वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । पेंटिग प्रतियोगिता में इण्टर वर्ग में पिंकी साहनी प्रथम, कंचन कुशवाहा द्वितीय, रागनी निषाद तृतीय जबकि हाईस्कूल वर्ग में गुंजा गुप्ता प्रथम, प्रिंस शर्मा द्वितीय, मनीषा व काजल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इससे पूर्व प्रातः छात्र/छात्राओं ने चेयरमैन अशोक निषाद, भाजपा नेता, आनंद कुशवाहा, राजेन्द्र अग्रवाल, सभासद रुस्तम अली, अरविंद चौधरी,दिलीप कुशवाहा, खुसबुद्दीन अंसारी, छोटेलाल शर्मा, सुनील गुप्ता एवं विद्यालय के शिक्षकों के साथ योगाभ्यास किया। इस अवसर पर छात्रों से आह्वान किया गया कि वे सभी योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। इस अवसर पर शिक्षक सुशील कुमार,विजय कुशवाहा, संजीव सिंह,विवेकानंद यादव, रिपिका, निधि गुप्ता,महेश साहनी, उपेंद्र गुप्ता, कमरुद्दीन अंसारी, दिनेश यादव,नीतीश गुप्ता, यादवेंद्र पटेल सहित तमाम शिक्षक/कर्मचारी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। अंत मे प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
